Breaking News

इनर व्हील क्लब ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला चिकित्सालय बस्ती के रक्तकोश विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन एस आई सी खालिक जी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिना सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के इस संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल तथा रोटरी अध्यक्ष आनंद गोयल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि “रक्तदान महादान है”। मानव जीवन में रक्त की कमी से जो हानि होती है, हम सभी मिलकर उसे रोक सकते हैं।
इस महादान में तूलिका अग्रवाल और उमा अग्रवाल ने अपना रक्त दान करके रक्तदान में सहयोग किया l
इस अवसर पर इनर व्हील सचिव साधना गोयल और दीपिका गुप्ता रोटरी सचिव विवेक गाडिया मनोज अग्रवाल अविनाश जी डॉ डीके गुप्ता राजन गुप्ता मयंक जी मनीष अग्रवाल पुनीत राम विनय आशीष कौशल त्रिपाठी आदि सदस्य मौजूद रहे

Check Also

सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग – बस्ती के “एस-600 डिफेन्स प्रोजेक्ट” को क्षेत्र स्तर पर प्रथम स्थान

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग (गोरक्ष प्रांत, बस्ती) के अटल टिंकरिंग लैब …