Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

किसान आन्दोलन को कुर्मी महासभा का समर्थन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती । भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 7 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये किसान विरोधी कृषि बिल को वापस लेने की मांग किया।
आन्दोलित किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में तीन कृषि कानूनों को वापस लिये जाने, एमसीपी गारंटी के लिये कानून बनाये जाने, मंडियों की व्यवस्था में सुधार, किसानों को सिविल कोर्ट जाने की अनुमति, एमसीपी की दर पर खरीद न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की व्यवस्था किये जाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट को किसान हित में लागू किये जाने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री आर.के. सिंह पटेल, महासचिव शीतला पटेल, राधेश्याम चौधरी, कृष्णचन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।