Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

गठबंधन करप्ट लोगों का जमावड़ा है-अमित शाह

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां बना तोप का गोला पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा। पहले यहां वाहन चोरी करने वाले गैंग होते थे। घमंडिया गठबंधन करप्ट लोगों का जमावड़ा है। सपा के शासन में 12 लाख करोड़ के घपले हुए थे। अब यह नाम बदलकर इंडी अलायंस के नाम से आ गए।

शाह ने कहा, यूपी वालों क्या आप भ्रष्टाचारियों का साथ दोगे? जिन पर 25 पैसे का आरोप नहीं लगा सकते हैं, वह नरेंद्र मोदी हैं। हमने बुद्ध सर्किट बनाया। 350 करोड़ रुपए खर्च किए। जगदंबिका पाल जैसे व्यक्ति ने डुमरियागंज का विकास कराया। वह मेरे जैसे व्यक्ति से लड़ जाते हैं।अमित शाह ने कहा कि राहुल बताए उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री कौन बनेगा। मोदी ही पाकिस्तान को जबाब दे सकते हैं। चंद्रमा पर चन्द्रयान गरीबों को मकान, राशन और शौचालय राशन केवल मोदी दे सकते हैं। कांग्रेस कहती है कि देश पर संसाधन का हक मुस्लिमों को है और मोदी कहते हैं कि पहला अधिकार पिछड़ा, दलितों और महिलाओं को है।अमित शाह ने कहा कि Pok हमारा है कि नहीं, कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाक के पास एटमबम है। हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते हैं। Pok भारत का है हम उसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस की सरकार में आए दिन आलिया मालिया जमालिया घुसकर विस्फोट करते हैं। लेकिन मोदी ने उनके घर में जबाब दिया है।