Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

वॉक अगेंस्ट कोरोना में स्काउट गाइड की रही सहभागिता

बस्ती।कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वॉक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन नेशनल यूथ एसोसिएशन के अगुवाई में किया गया,स्काउट गाइड टीम बस्ती की रही सहभागिता।
यह वॉक शास्त्री चौक से जिलाधिकारी आवास होते हुए कंपनी बाग चौराहा होकर पुनः शास्त्री चौक पर आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी,विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी, विधायक रुधौली संजय जायसवाल आदि ने मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वॉक अगेंस्ट कोरोना को जागरूकता के प्रति सार्थक प्रयास बताया।नेशनल यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष हमने बस्ती मिनी मैराथन को कोरोना महामारी के कारण नया रूप प्रदान करते हुए वॉक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया।कार्यक्रम संयोजक नवीन त्रिपाठी
विवेक मणि, नवीन त्रिपाठी,रामप्रताप सिंह, रितिकेश सहाय,काजी फरजान,परियोजना निदेशक आरपी सिंह,स्काउट गाइड की नीलम सिंह,जनपद के प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,रेडक्रॉस सचिव कुलविंदर सिंह,डीओसी अमित शुक्ल,कौंसलर रामकुमार निषाद,राजमन शर्मा,सचिन यादव,संकल्प श्रीवास्तव,हरिओम, प्रभात विक्रम सिंह आदि की सहभागिता रही।