Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

वृद्ध जनों के साथ केक काटकर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस

बस्ती । अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर बुधवार को वृद्धाश्रम बनकटा में वृद्ध जनों में पोषक औषधि, मौसमी फल आदि वितरित किया गया। जिलाधिकारी एवं रेडक्रास अध्यक्ष अन्द्रा वामसी के दिशा निर्देश के अनुरूप वृद्ध जनोें के साथ केक काटकर खुशियों को साझा करते हुये कहा कि विश्व शांति, सेवा के क्षेत्र में रेड क्रास के महत्व पर चर्चा की गई। इस परम्परा को और समृद्ध बनाये जाने पर रेडक्रास सदस्यों ने जोर दिया। इस अवसर पर बादशाह थियेटर स्थित रेडक्रास मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में अनेक लोगों रक्तदान किया। ओपेक चिकित्सालय के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में योगदान दिया।

रेडक्रास के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि रेड क्रास द्वारा कोरोना संकट में भी विशेष सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर के द्वारा लोगों की निरन्तर सेवा की जाती है। बताया कि जीन हेनरी ड्यूनेंट स्विस मानवतावादी, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता थे, हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई 1828 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में हुआ था, उन्हें 1901 में दुनिया का पहला नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने 1863 में इंटरनेशनल ऑफ द रेड क्रॉस की स्थापना की थी।
रेडक्रास के वरिष्ठ सदस्य डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा सबसे बडा धर्म है।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से आनन्द मिश्र, बलजीत सिंह, राहुल मोदी, सरदार दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट,, प्रसन्न श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. सलीम अहमद, कार्तिकेय पाल, राजेन्द्र सिंह ‘रजावत, सन्तोष कुमार जायसवाल, शोएब रहमान, शिवानी पाल, रूद्र प्रताप पाल एडवाकेट, नरेश सडाना, प्रियेश पाल, गुरूचरन सिंह चावला, जेम्स, अमरजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, विकास चौधरी, विनय मौर्या, काजी फरमान अहमद, प्रताप शंकर पाण्डेय, सुनील पटेल, आयुष सिंह, अखण्ड प्रताप जायसवाल, विष्णु पाल, कृष्णाराव, राकेश कुमार सैनी, आदर्श मिश्र, डा. स्वराज शर्मा, डा. अखिलेश मद्धेशिया, गोविन्द शुक्ल, अंजली शुक्ल, अभिषेक, भानु यादव, कमलेश, विकास, मदन, साक्षी आदि ने योगदान दिया।