Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय अवधी, भोजपुरी कार्यशाला में लोकगीतों की धूम

बस्ती । सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा रघुनाथपुर के न्यू सोशल एण्ड साइंस मार्डन पब्लिक स्कूल के परिसर में तीन दिवसीय अवधी, भोजपुरी कार्यशाला एवं लोकोत्सव का शुभारम्भ शनिवार से हुआ।
मुख्य अतिथि जय प्रकाश यादव ने कहा अवधी, भोजपुरी का क्षेत्र संचार माध्यमों की शक्ति से विश्वव्यापी हो गया था। एक समय था जब गिरमिटिया मजदूर बनकर भारत के लोग दुनियां के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे और उन्होने अपनी लोकसंस्कृति का विस्तार किया। अवधी और भोजपुरी का क्षेत्र अत्यन्त विकसित है इसे नया आयाम दिये जाने की जरूरत है।
संस्थान की प्रबन्धक सुमन श्रीवास्तव ने तीन दिवसीय कार्यशाला की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कार्यशाला में विमर्श के साथ ही अवधी, भोजपुरी लोक गायको को सशक्त अवसर दिया जा रहा है जिससे माटी में रचा बसा लोक स्वर कमजोर न होने पाये।
कार्यशाला के बाद लोक गायक रामभवन यादव, अनीसा वर्मा, राम महीपत और साथियों ने लोक गायन की ऐसी छटा बिखेरी की लोग मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार यादव, सारजन, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजकरन यादव, प्रदीप यादव के साथ ही सीमित संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।