Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

रिपोर्टकार्ड एवं पुरस्कार पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

बस्ती। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के प्रांगण में रिपोर्ट कार्ड और पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम सिंह जी प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कालेज बस्ती और श्रीमती ममता जी प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कालेज कछिया प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे , श्रीमती चंदन दूबे और प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चो को प्रमाण पत्र, अंक पत्र और शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने बच्चो व उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बच्चे आने वाले हिन्दुस्तान के निर्माता हैं, उन्हें प्रोत्साहित कर रचनात्मकता की ओर ले जाना चाहिए और हम काफी हद तक इसमें सफल रहे हैं । नर्सरी में रिचा, एलकेजी में अंशु पटेल, यूकेजी में सार्थक, कक्षा एक में आस्था, कक्षा दो में हिमांशु शुक्ल, कक्षा तीन में खुशी गुप्ता, कक्षा चार में इशिका, पांचवीं में रितेश गुप्ता, छठवीं में अंशिका शुक्ला , सातवीं में कुशाग्र, आठवीं में सिंधुजा शुक्ला, नवीं में राज मिश्रा, और ग्यारहवीं कक्षा में प्रिया चौधरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। हर कक्षा दसवीं रैंकिंग तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश मिश्रा ने किया , इस अवसर पर वैशाली सिंह , प्रेम कुमार श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता, गरिमा त्रिपाठी , हर्षिका , साजिदा खातून,वीरेंद्र सिंह , चंद्र प्रकाश मिश्र , हेमंत त्रिपाठी , प्रिंस सिंह , विनोद उपाध्याय , अल्का श्रीवास्तव , सुनीता मिश्रा , मनीषा बरनवाल , रीना त्रिपाठी , चांदनी वर्मा , प्रतिभा गुप्ता , ,ब्रह्मदेव सहित समस्त स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।