Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

1.5 करोड़ से सुधरेंगे बस्ती स्टेशन के प्लेटफार्म

बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन के किनारों और यात्री छाजनों को सुधारने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए वर्क डिवीजन टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में दोनों प्लेटफार्म व यात्री छाजन नए कलेवर में यात्रियों के लिए सुविधाजनक तरीके से तैयार हो जाएंगे।

स्टेशन के इन दोनों प्लेटफार्म पर यात्रियों का सबसे अधिक भार रहता है। प्लेटफार्म नंबर एक पर पिछले वर्ष जीएम के मुआयने को लेकर बहुत कुछ दुरुस्त हो चुका था लेकिन प्लेटफार्म दो व तीन पर निरीक्षण के दौरान ही खामियां उजागर हो चुकी थीं। यात्रियों ने भी अधिकारियों को बताया था कि बरसात के समय भीगना पड़ता है और प्लेटफार्म पर बने गड्ढों से परेशानी होती है।

उसी समय वर्क डिवीजन को प्लेटफार्मों के सरफेस व यात्री छाजनों को दुरुस्त करने के लिए इस्टीमेट बनाने का निर्देश उच्चाधिकारियों ने दे दिया था। डिवीजन ने इसके लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया था लेकिन लॉकडाउन में फाइल रुकी पड़ी थी। इधर जब मुख्यालय में फाइल खुली तो इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई और टेंडर प्रक्रिया चालू करने के लिए मुख्यालय ने हरी झंडी दिखा दी।

बस्ती स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन के सरफेस (किनारों) व यात्री छाजनों के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाकर काम चालू कर दिया जाएगा।