Wednesday, May 8, 2024
बस्ती मण्डल

महाशिवरात्रि मेले में बिछड़ों को मिलायाः शिविर का संचालन पुनीत कार्य- हरीश द्विवेदी

बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में श्री भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर संचालित ‘बिछुडे मिले माध्यम शिविर’ में 32 बच्चों के साथ ही अनेक बिछड़ो को उनके परिजनों से मिलाया गया। जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि रोते बिलखते बच्चों को चेहरों पर जब मुस्कान आती है तो परिश्रम सफल हो जाता है। कहा कि अभिभावक मेले में आने से पूर्व बच्चों की जेब में नाम, पता की पर्चियां डाल दें तो बिछड़ो को मिलाना आसान हो जाता है। सांसद हरीश द्विवेदी ने शिविर में पहुंचकर जय प्रकाश गोस्वामी का हौसला बढाया। कहा कि पिछले 33 वर्षो से खोया पाया शिविर का संचालन करना बड़ी उपलब्धि है। शिविर में बच्चों के नाम को प्रसारित किया गया जहां से परिजन उनको लेकर गये।
कुदरहा व्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेशा बनी रहेगी, पिछले 33 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है। बिछड़ों को मिलाना पुनीत कार्य है।
शिविर के संचालन में विश्वनाथ जायसवाल, अजय सिंह गौतम, राजेश मिश्र, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ बब्लू तिवारी, आर.एन. सोनी, अरविन्द सिंह, नीतेश शर्मा ‘रवि’, मनोज सिंह रानू, रविशंकर शुक्ल, कुन्दन वर्मा, राम अधार पाल, मुकेश श्रीवास्तव, कौशल किशोर शुक्ल, कौशल पाण्डेय, पुनीत ओझा, रमेश चन्द्र मिश्रा, अमित सिंह, सूरज सिंह, अतुल शुक्ल, अमित पाण्डेय, विपिन सिंह, मुक्तेश्वर यादव, प्रिन्स शुक्ल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ प्रशान्त पाण्डेय, डा. डी.के. गुप्ता, डा. नवीन श्रीवास्तव, दीपक मिश्र, विजय प्रकाश गोस्वामी, मिन्टू गिरी, राजेश गिरी, आजाद गोस्वामी, अशोक कुमार गुप्ता, आर.के. पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।