Breaking News

मिलावटी मिठाई बिक्री जोरों पर विभाग मौन

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा चौराहे के सुनील स्वीट हाउस एंड बेकर्स के यहां दूषित मिठाई की बिक्री चरम पर है कानपुर से प्रतिबंधित मिलावटी खोवा से बनी मिठाइयां कभी भी लोगों के स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है। इसके बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं करती, इधर कई महीनो से जांच अभियान नहीं चलाया गया। अगर दुकानदार से गुणवत्ता को लेकर शिकायत किया जाए तो दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि जिसको शिकायत करना है कर ले अधिकारी आएंगे पैसा लेकर चले जाएंगे और क्या होगा। इसी वजह से महादेवा मे सुनील स्वीट हाउस एंड बेकर्स के यहां धड़ल्ले से मिलावटी मिठाई बेचकर जेब गरम कर रहे हैं, मिलावटी मिठाई में जैसे पाउडर से पनीर, पाउडर से छेना, मिल्क केक आदि मिलावटी मिठाई बिक्री हो रही है। इन बाजारों में मिलती मिठाइयां जैसे महादेवा चौराहा, लालगंज, बनकटी, पाकरडाड, महसों आदि बाजारों में बिक्री हो रही है
खाद्य विभाग के मंडलआए इंद्रेश कसौधन ने बताया कि इसकी जानकारी अभी तक नहीं हुई है क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित कर जानकारी करवाते हैं अगर मिलावटी कोई भी सामान मिलता है तो उसे इस पर कार्रवाई की जाएगी

Check Also

राज्यपाल के दो अगस्त को संभावित दौरे की तैयारियां शुरू

बस्ती।कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर दो अगस्त को राज्यपाल के संभावित दौरे की सूचना पर …