बस्ती । राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में नये शैक्षणिक सत्र का आरम्भ मां सरस्वती की पूजा, छात्रों का तिलक लगाकर अभिनन्दन से हुआ। प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद नये सत्र में शिक्षण पद्धति को अत्याधुनिक और व्यवहारिक बनाने के लिये प्रभावी कदम उठाये गये हैं जिससे यहां से निकलने वाले छात्र देश के सुयोग्य नागरिक बनकर अभिभावकों के सपनों को साकार करे।
उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास है कि शिक्षक छात्रों को सर्वेष्ट ज्ञान दें. उन्होने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने पाल्यों को समय दें और देखें कि उनके बच्चे पढने में कितना ध्यान दे रहे हैं या उनकी क्या समस्या है।
कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि राजन इण्टरनेशनल एकेडमी का उद्देश्य छात्रों को श्रेष्ठतम शिक्षा देने का है। गुरूजनों के सामूहिक प्रयास से यह संकल्प साकार हो रहा है।
प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने कहा कि अभिभावकों से जो सुझाव मिले हैं उस अनुरूप नये सत्र में कई नये प्रयोग किये जायेंगे। इसके लिये पर्याप्त प्रबन्धन किया गया है। उन्होने छात्रों का स्वागत करते हुये कहा कि वे लगन से पढे और प्रगति केे नये आयाम विकसित करें। इस अवसर पर राजन इण्टरनेशनल एकेडमी के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।