Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

5 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने भेजा ज्ञापन

बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व सफाई कर्मियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, निदेशक पंचायती राज और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि सफाई कर्मी अपने दायित्वों का निष्ठा से पालन कर रहे हैं इसके बावजूद उनका तरह- तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सफाई कर्मियों का वेतन माह के पहली तारीख को उनके खाते में भेजे जाने, साफ सफाई हेतु उपकरण साईकिल ठेला, कम्बोड जूता, ग्लव्स, मास्क, उपलब्ध कराने, आदेश के क्रम में अन्य ग्रामों से सम्बद्ध सफाई कर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर भेजे जाने, एसीपी से वंचित सफाई कर्मियों को जोडे जाने, दिव्यांग सफाई कर्मियोें का स्थायीकरण एवं भत्ता आदि की मांग वर्षो से लम्बित है। उस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है।
ज्ञापन में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को आन लाइन उपस्थिति से मुक्त रखे जाने, विभागीय सेवा नियमावली बनाये जाने, सफाई कर्मियों के पदोन्नति की व्यवस्था किये जाने, सफाई कर्मियों की मृत्यु होने पर मृतक आश्रित को योग्यता के आधार पर नौकरी देने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार दूबे, पेशकार, राम कृपाल चौधरी, अमित कुमार चक्रवर्ती, बलराम यादव, मो. कलीम, मुकेश मिश्र, असलम अंसारी, हनुमान प्रसाद, महेन्द्र प्रताप, बजरंगी, राम प्रकाश चौधरी, बुधईराम, लाल बहादुर, शेषराम वर्मा, जसवन्त कुमार, शशिकात, महेन्द्र बुधई प्रसाद, लाल बहादुर, महेन्द्र कुमार, हनुमान शरण, आदि शामिल रहे।