बस्ती।कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर दो अगस्त को राज्यपाल के संभावित दौरे की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हलचल है। दो अगस्त को होने वाले संभावित कार्यक्रम की सूचना पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल शुक्रवार की दोपहर बाद पिकौरा सानी स्थिति इन्दिरा भवन पहुंचे। सीडीओ संस्था के सीईओ अजय कुमार पांडेय से राज्यपाल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।
बताते चले है कि ट्रांसजेंडर उत्थान के लिए इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संस्था की ओर से ट्रांसजेंडर के लिए ‘गरिमा गृह’ का प्रस्ताव भी भेजा गया था, जिस पर शासन की संस्तुति के बाद कार्यवाही चल रही है। अजय पांडेय दो सप्ताह पूर्व राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर संस्था की ओर से किए गए कार्यों की रूपरेखा पेश की थी। इससे राज्यपाल काफी प्रभावित हुई थीं।
सोसायटी के सीईओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि डिजिटल बोर्ड के उद्घाटन का अनुरोध राजभवन की ओर से स्वीकार कर लिया गया। जिलों के आला अफसरों संग बैठक करके किन्नरों के कल्याणकारी योजनाओं की फीडबैक ली थीं। गरिमा गृह को अतिशीघ्र स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर प्रमुख सचिव और समाज कल्याण मंत्री को निर्देशित किया था। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने ट्रांसजेंडर की पढ़ाई के लिए संस्था को डिजिटल स्मार्ट बोर्ड भी दिया था।
संस्था के अनुरोध पर डिजिटल स्मार्ट बोर्ड के उद्घाटन का अनुरोध राजभवन की ओर से स्वीकार कर लिया गया है। राजभवन की ओर से उद्घाटन के लिए हरी झंडी दे दी गई है। इसकी सूचना पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल और समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव इन्दिरा भवन पहुंचे। उन्होंने अजय पांडेय से कार्यक्रम की जानकारी ली। इसके साथ ही इन्दिरा भवन के