Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

सेन्ट बेसिल स्कूल में स्वेटर पाकर बच्चों के खिले चेहरे

बस्ती। जिले के सेंट बेसिल स्कूल में शुकवार को हिन्दी मीडियम के बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम काआयोजन साऊथ अफ्रीका के तंजानिया के में सामाजिक तथा लोक कल्याण में अनुभवी संवाहक रेव. फ़ादर जान ने अपने कर कमलों से किया।
बताते चले कि सेंट बेसिल स्कूल आ​र्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे को नि:शुल्क ​शिक्षा प्रदान करता है। फादर जान ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित होना चाहिए। जो छात्र-छात्राएं शिक्षा के प्रति समर्पित भाव रखता है वह जीवन का उद्देश्य पूरा करने में सफल होता है। जीवन को सार्थक बनाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा देना एक पुनीत का कार्य होता है। बच्चों की सेवा देश सेवा जैसा कार्य है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानचार्य फ़ादर सजी पॉल , सारिका, राम मोहन, कुसुम, मीनू, निर्मला, महिमा ,औऱ शान्ति सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।