Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवा

दुबौलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर जनपद के सभी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद बस्ती के सौजन्य से कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल सभी बच्चों को जिनकी उम्र 1 वर्ष से 19 वर्ष के बीच है खिलाया गया, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया के पर्यवेक्षण में दुबौलिया ब्लाक के विद्यार्थियों को दवा खिलाई गई, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जो बच्चे आज अनुपस्थित हैं उन्हें पाँच फरवरी को माप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी, पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने और सेहतमंद रहने के लिए यह दवा खाना सभी बच्चों के लिए जरूरी है, सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह मुफ्त उपलब्ध है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में विद्यार्थियों को दवा खिलाने में घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय की सहभागिता रही।