Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया

बस्ती। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल जी, विशिष्ट अतिथि डॉ० राजन शुक्ल जी, प्रबन्ध निदेषक श्री विनय शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल जी द्वारा ध्वाजारोहण करके किया गया।

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में बच्चों ने विभिन्न देश भक्तों की झांकी के साथ पद संचलन किया। पदसंचलन रैली विद्यालय परिसर से हनुमान गढ़ी गांधी नगर तक निकाला गया। जिसमें छात्रों एव छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एव देश भक्ति के नारे लगाये।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उर्मिला एजुकेशनल के बच्चों ने बहुत मेहनत से सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी की। यह कार्यक्रम देश की आज़ादी और हमारी एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। बच्चों ने नृत्य, भाषण और अन्य रंगीन कार्यक्रम तैयार किए जिनमें उनकी मेहनत और प्रतिभा का चमकदार प्रदर्शन होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल ने बच्चों को देश एवम् देशभक्ति के बारे में अनेक जानकारी दी। विद्यालय के प्रबन्धनिदेषक श्री विनय शुक्ल ने देशभक्ति को अनुशासन एवम् शिक्षा का मिश्रित रूप बताया। डॉ० राजन शुक्ल ने बच्चों को देशभक्ति के लिए स्वस्थ रहने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह एवम् प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी ने आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, अमन मिश्रा अध्यापिका पूजा सिंह, चन्दा मिश्रा, सतनाम कौर, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, अपूर्वा त्रिपाठी, नम्रता पाण्डेय, कमलोज मिश्रा आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहें।