Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

छावनी में निर्माण इकाई अविवेकपूर्ण निर्माण कार्य से परेशान हैं उपभोक्ता व व्यापारी

बस्ती। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग असुविधाओं को लेकर दशकों से सवालों के घेरे में रहता है कारण जहां सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा देने हेतु मानक से कम दूरी पर टोल टैक्स स्थापित कर जनता से अवैध वसूली चल रही है वहीं आवश्यक सुविधाएं नदारद है आज भी बस्ती जनपद में मुरादीपुर,महूघाट,बड़हर,मझौवा दूवे,भारतनगर,तेनुवा,संसारीपुर,बिजरा,बिहरा,कप्तानगंज सहित दर्जनों चौराहे अण्डरपास विहीन है 95%सडक पर जंगली छुट्टा जानवरों को रोकने हेतु सड़क किनारे स्टील प्लेट नहीं लगा है सड़क पर पर्याप्त साफ सफाई, प्रकाश व सीसीटीवी कैमरे नहीं है बस्ती जनपद में महज 40किलोमीटर के अन्दर दो टोल प्लाजा तो स्थापित है किन्तु किसी के पास हताहतों के ईलाज की व्यवस्था नहीं है किसी भी घटना के घटित होने पर एनएचएआई का एम्बुलेंस घायल को स्थानीय सीएचसी पहुंचाकर अपने दायित्व से मुक्त हो जाता है कभी कभी तो एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचता ऐसे में स्थानीय जनता व समाजसेवी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाते हैं इन अव्यवस्थाओं को लेकर वर्ष 2013से लगातार समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के संघर्ष के चलते समय समय पर कुछ समस्याओं का समाधान कर जिम्मेदार आंख मूंद लेते फलत: लोग पर्याप्त टोल टैक्स देने के बाद भी जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को विवश हैं । स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें इन समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं रहता जिसके चलते छावनी में बीते कई वर्षों से हजारों यात्रियों के साथ साथ दर्जनों कस्बा व्यापारियों व बैंक,बीमा व विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित समस्या का सामना करना पड़ता है। कारण पहले तो कच्छप गति से निर्माणाधीन अण्डरपास के किनारे सर्विस लेन बदहाल था जिसको लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने दर्जनों धरना प्रदर्शन ग्यापन के उपरान्त जब स्थानीय व्यापारियों संग सर्विसलेन पर धरने पर तो जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर आनन फानन में सर्विस लेन तो सही किया गया किन्तु सर्विस लेन के किनारे सर्विस लेन से तीन फुट ऊंचा नाला बना दिया गया जिसको लेकर समाजसेवी संग व्यापारियों के शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड निर्माण इकाई ने सुधार का आश्वासन तो दिया किन्तु महीनों बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई छावनी पहुंचे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि इससे जहां लोगों को खरीददारी व बीमा बैंक व विद्युत बिल जमा करने के कार्य में समस्या हो रही है वहीं दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है भारी वाहनों के आने पर बगल निर्मित तीन फुट ऊंचे नाले की वजह से सायकिल व बाइक सवारों को गाड़ी किनारे करने में असुविधा हो रही है श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि शीघ्र सर्विसलेन ऊंचा करने या उसके सापेक्ष नाले को नीचे करने का कार्य जिम्मेदारों ने नहीं किया तो वो शीघ्र ही बड़ा जनान्दोलन करने को बाध्य होंगे इस मौके पर मुख्यबीमा सलाहकार डा.विरेन्द्र कुमार दूबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेशधर द्विवेदी, पृथ्वीराज चौहान,चन्द्रराज यादव, अरूण सिंह, सुजीत कसौधन ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने भी जांच में पाया कि नाला स्वीकृत उंचाई से अधिक बना है फिर भी आज तक कोई कार्यवाही न होने से हम लोग नियमित समस्याओं से जूझ रहे हैं।