Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती द्वारा संचालित ग्रामीण युवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते हैंं। इसी परिप्रेक्ष्य में आज आरसेटी परिसर में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार शर्मा राज्य निदेशक आरसेटी उ0प्र0, राम दुलार उपायुक्त (स्वतः रोजगार) एवं मुख्य प्रबन्धक अविनाश चन्द्रा जिला अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
श्री शर्मा ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्यम तथा ग्राहकों को अपने उद्यम से जोड़ने के लिए गुण बतायें।
राम दुलार उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने तथा उससे लाभान्वित होने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।
आरसेटी निदेशक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष कुल 20 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 500 लाभार्थियों को प्रशिक्षण किया जाना है। उन्होंने ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आरसेटी संकाय सदस्य धीरज कुमार राय एवं कार्यालय सहायक संजय सिंह, आशीष आदि उपस्थित रहे।