Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

संभावित वैक्सीन पहले चरण में ही कलम वीरों को उपलब्ध करवाए सरकार : नवीन बंसल

नई दिल्ली/चंडीगढ़ (ब्यूरो) आजाद पत्रकार मोर्चा, ने भारत सरकार से मांग की है कि कोविड 19 की संभावित वैक्सीन , पहले चरण में ही मीडियाकर्मियों को उपलब्ध करवाई जाए। पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवीन बंसल ने पत्रकारों की एक बैठक में प्रैस विज्ञप्ति जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश मे सक्रिय पत्रकारिता कर रहे कलम के योद्धा भी सच्चे कोरोना योद्धा की श्रेणी में आते हैैं, इस लिये भारत सरकार को प्रथम चरण में ही सभी पत्रकारों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवानी चहिये ।

आजाद पत्रकार मोर्चा, देश के पत्रकारो का शीर्ष संगठन है। कोविड 19 महामारी के दौरान पत्रकार मोर्चा सदैव मीडियाकर्मियों के बीच उनके साथ खड़ा होकर पत्रकारों की आवाज बुलंद करता रहा है और कई जरूरतमंद साथियो को सहायता भी उपलब्ध करवाता रहा है ।

श्री बंसल ने कहा कि आजाद पत्रकार मोर्चा केंद्र व राज्य सरकारों से मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग भी करता है। बंसल ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी से शहीद होने वाले पत्रकारों को अलग-अलग तरह से आर्थिक सहयोग देने की घोषणाएं भी की हैं, जो बेहद सराहनीय कार्य है।
जल्द ही कोविड 19 की वैक्सीन आ रही है, जो पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों व सफाईकर्मियों को लगायी जाएगी। सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हुए पत्रकार मोर्चे ने मांग की कि कोविड 19 की वैक्सीन पहले चरण में ही मीडियाकर्मियों को भी उपलब्ध कराई जाए। कोरोना महामारी के कारण रोजाना पत्रकार शहीद हो रहे हैं। दिनभर मीडियाकर्मी कोरोना महामारी से जुड़ी रिपोर्टिंग करके सरकार को उसके इंतजामो ओर कमियों के बारे में खबरों के जरिये सूचित करते रहते हैं। रिपोर्टिंग के दौरान ही कई पत्रकार कोविड 19 का शिकार होकर अपनी जान भी गवां चुके हैं। श्री बंसल ने कहा कि भारत सरकार पत्रकारों की इस मांग को गंभीरता से ले। ताकि कोविड 19 की संभावित वैक्सीन पहले चरण में ही मीडियाकर्मियों को उपलब्ध हो सके। इस बैठक में पत्रकार अशोक गुप्ता,नरेंद्र पन्नू,राजेश आहूजा,डॉ डी. एल. मल्होत्रा,एस सी जैन, तेजेन्द्र मेहता,सतीश सैनी,विनीत कुमार,कुलदीप गोयल के साथ- साथ देश भर से कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।