Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

*समाजसेवी ने महूघाट विशेषरगंज मार्ग निर्माण में व्याप्त अनियमितता को दूर करने हेतु सौंपा ज्ञापन

बस्ती।उपजिलाधिकारी हर्रैया को ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि हम लोगों के वर्ष 2013से लगातार संघर्ष के क्रम में महूघाट विशेषरगंज मार्ग का निर्माण शुरू तो हुआ किन्तु जहां महूघाट से रेवरादास,काशीपुर होकर विशेषरगंज जाने वाले मार्ग पर पत्थर डालकर महीनों से कार्य बंद रखा गया है वहीं महूघाट/बडहर से बेलाडे, सहरायें, पौली,नदायें, निदूरी होकर विशेषरगंज जाने वाले मार्ग के निर्माण में काफी विसंगति है। एक तरफ सडक की पटरी का निर्माण सडक के किनारे से ही जे.सी.बी.से मिट्टी निकाल करके किया गया है जिससे निकट भविष्य में दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है वहीं पटरी आज से ही बरसात के पानी से कटकर बह रहा है।उन्होंने कहा कि इस मार्ग से न केवल इस क्षेत्र व माझा क्षेत्र के सैकडों गांवों के हजारों लोगों का तहसील मुख्यालय आना जाना होता है अपितु यह मार्ग दो दो राष्ट्रीय राजमार्ग रामजानकी व लखनऊ गोरखपुर मार्ग को जोडने वाला है। ऐसे में इस मार्ग से भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है ऐसी दशा में जहां इस मार्ग का लेपन कार्य करीब 15 से 35से.मी.ऊंचा होना चाहिए महज 3सेंमी.उंचाई का लेपन कार्य हो रहा है फलतः सडक एक साल भी नहीं चल पायेगा ऐसे में हम सबको पुनाः 9साल सडक की बदहाली झेलने को मजबूर होना पडेगा कारण 10वर्ष के पहले इस मार्ग हेतु पुनः बजट नहीं मिल पायेगा।

उन्होंने मांग किया कि सहरायें नहर की पुलिया के पास जिसके दोनों तरफ एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी व किसान लघु माध्यमिक विद्यालय है।व बेलाडे शुक्ल में मोड के पास गति अवरोधक का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिससे निकट भविष्य में मार्ग दुर्घटना की सम्भावना है।ऐसे में गति अवरोधक बनाया जाय व मार्ग के किनारे के लिंक मार्ग का भी निर्माण 5मीटर करना चाहिए मगर एक मीटर भी नहीं किया जा रहा है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यदि उक्त समस्या के समाधान में बजट का अभाव हो तो बजट निर्गत कराते हुए अथवा निर्माण एजेंसी व ठेकेदार को निर्देशित करते हुए उक्त मार्ग का पटरी निर्माण व लेपन कार्य सडक की उपयुक्तता के अनुरूप सुनिश्चित करायें व उपयुक्त्त स्थानों पर गति अवरोधक का निर्माण सुनिश्चित करायें अन्यथा की दशा में हम ग्रामीण सडक पर ही धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगें। इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ निदूरी,नदायें,सहरायें सहित क्षेत के दर्जनो गांवों के सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।