Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व ब्रेल दिवस

बस्ती। ब्रेल लिपि का अविष्कार करने वाले लुई ब्रेल की याद में हर साल विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। यह अविष्कार दृष्टिहीन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
विश्व ब्रेल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नेत्रहीन लोगों की जिंदगी केे चैलेंजेस, उनके अधिकारोंं, उनके प्रति समानता का भाव रखना इसी के बारे में जागरूकता फैलाना है। विश्व ब्रेल दिवस लुइस ब्रेल के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। लुइस ब्रेल ही वह शख्स थे जिन्होंने दृष्टिहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था । जिससे वो भी पढ़-लिखकर समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सकें।संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 नवंबर 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें हर साल 4 जनवरी को ब्रेल लिपि की खोज करने वाले लुइस ब्रेल के जन्मदिन यानि 4 जनवरी को वर्ल्ड ब्रेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। पहली बार इस दिन को 4 जनवरी 2019 को मनाया गया था। नेत्रहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि एक बहुत बड़ी खोज साबित हुई और इसकी मदद से ऐसे लोग भी पढ़ाई से महरूम नहीं हैं।
हर साल ब्रेल दिवस को एक नई थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल की थीम है।