Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

संगीतमयी सांई कथा में उमड़ी आस्था, भक्तों ने निकाली भव्य पालकी

बस्ती 28 दिसम्बर । गुरूवार को सांई कृपा संस्थान द्वारा जय शक्ति मैरेज हाल के सभागार में दो दिवसीय संगीतमयी सांई कथा का आयोजन सांई सेवक उमाशंकर जी महराज के सानिध्य में आरम्भ हुआ। दोपहर में त्रिपाठी चित्र मंदिर के निकट स्थित सांई मंदिर से भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें संरक्षक एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के साथ ही बड़ी संख्या में सांई भक्तों ने हिस्सा लिया।
कथा व्यास सांई सेवक उमाशंकर जी महराज ने सांई जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि साईं बाबा ने अपना पूरा जीवन फकीरों की तरह जनकल्याण का काम करते हुए व्यतीत कर दिया। आज भी साईं भक्त अपनी हर समस्याओं के समाधान के लिए साईं दरबार पहुंच जाते हैं। साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन सबसे खास है। कहा कि भारत में कई ऐसे पूज्य संत हुए हैं, जिनके चमत्कार न सिर्फ जीवनकाल के दौरान बल्कि उनके द्वारा समाधि लेने के बाद भी जारी हैं। शिरडी के साईं बाबाएक ऐसी दिव्य आत्मा हैं, जिनके दरबार में जाने वाला भक्त खाली हाथ नहीं जाता है। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में सांईनाथ स्तवन मंजरी सामूहिक पाठ हुआ। शुक्रवार को साई अभिषेक, श्री सांई सर्व मनोकामना सिद्ध यज्ञ और विशाल सांई भण्डारा आयोजित किया गया है।
श्री सांई बाबा पालकी यात्रा में मुख्य रूप से संत कुमार नन्दन, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा. प्रकाश, दीपू श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ देवेन्द्र श्रीवास्तव, जावेद पिण्डारी, भोला पाण्डेय, गौरीशंकर यादव, प्रकाश श्रीवास्तव, रहमान, सिद्दीकी, साहिर, वृजेश मिश्र, गौरीश सिंह, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, ंमंजुल, मन्नू सिंह, राजमणि पाण्डेय, बलराम यादव, समीर, योगेन्द्र यादव, राजेश चित्रगुप्त, रीतेश यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, भोला यादव के साथ ही अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।