Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित खेल महाकुंभ का हुआ भव्य समापन,मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों किया गया सम्मानित

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही खेल कूद के कड़े मुकाबले में सर्वाधिक 360 अंक के साथ ग्रीन हाउस को चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। रेड हाउस ने 355 अंक अर्जित करके येलो हाउस को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं येलो हाउस ने 230 अंक अर्जित करके तीसरा तथा ब्लू हाउस ने 220 अंक अर्जित कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। चारों हाउस के प्रतिद्वंद्वियों में बहुत ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला खेलो के इस महाकुम्भ में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में चारों हाउस के प्रतिभागियों ने एक दूसरे को पटखनी दी। वार्षिक क्रीडा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के मशहूर सर्जन अमित सिंह, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। 400 मीटर रिले रेस सीनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस के वीर अग्रहरी को प्रथम, ब्लू हाउस के शिवम सिंह को द्वितीय तथा रेड हाउस के अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टैग ऑफ वार में सभी वर्गों में रेड हाउस का दबदबा देखने को मिला। स्लो साइकिल रेस में फरहान और अनुदेश तथा बैडमिन्टन में ब्लू हाउस ने किया कब्जा। कैरम जूनियर ग्रुप में रेड हाउस की सांक्षी खरे ने ग्रीन हाउस के वैभवी त्रिपाठी को हराकर विजय प्राप्त किया । कैरम खेल के सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की अंजली यादव ने ब्लू हाउस की आराध्या पटेल को पटखनी दी। शतरंज सीनियर ग्रुप में ब्लू हाउस के विनीत राय ने येलो हाउस के मानस पाण्डेय को हराया। शतरंज सीनियर ग्रुप में येलो हाउस की दीक्षा पाण्डेय ने रेड हाउस की अंजली को हराया। 400 मीटर रेस सीनियर ग्रुप में येलो हाउस के सत्यम चौधरी का प्रथम तथा ग्रीन हाउस के वीर को द्वितीय एवं रेड हाउस के रविकेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मतीन, फैजान, अमन , बिरु, अभिषेक ने वालीवाल सीनियर ग्रुप टीम ए ने टीम बी को हराकर विजय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डा अमित सिंह, चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्धतंत्र ने मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र, बुके व मोमेन्टो देकर उनका अभिवादन किया।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा अमित सिंह ने कहा कि खेल जीवन के समग्र विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि अनुशासित खिलाड़ी और विद्यार्थी दोनो ही सफलता की बुलंदी पर पहुंचते हैं। विद्यालय में निरन्तर खेलों के आयोजन से भविष्य के चैम्पियन मिलते है। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों के माध्यम से सशक्त एवं परिपक्व समाज का निर्माण होता है। विद्यालयी शिक्षा में खेल का अपना महत्व है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि मानसिक सशक्तिकरण के लिए निरन्तर ऐसे खेल आयोजनों का होना अत्यन्त आवश्यक है। डा चतुर्वेदी ने नौनिहालों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब शिक्षा में भी परचम फहराने के लिए कमर कस लें। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे, हरिकृष्णा, अविनाश श्रीवास्तव, अंकित दूबे, अष्टभुजा त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, बिन्देश्वरी भट्ट, संदीप विश्वकर्मा, अमित राय, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, शिवचरन पाण्डेय, सुधीर यादव, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।