Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

राजन एकेडमी के बच्चो ने खेल प्रतियोगिता के पहले दिखाया दम खम, एमडी शिखा चतुर्वेदी ने बढ़ाया हौसला

बस्ती मंडल मुख्यायल स्थिति राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आगामी 23 दिसंबर को भव्य वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। जिसे लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है वह मैदान पर उतरकर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। तो वहीं एमडी शिखा चतुर्वेदी कार्यक्रम के भव्यता को लेकर खुद समीक्षा कर रही है।

एमडी शिखा चतुर्वेदी ने तैयारियो का जायजा लिया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे अपना भविष्य भी तय करते है। विद्यालय प्रवन्धन का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं वौद्धिक विकास के प्रति सजग है।

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि इस बार वार्षिक खेल कूद महोत्सव इस बार भव्य बनाने के लिए प्रबंधन का निरंतर सहयोग मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट थ्रोबाल, रस्साकशी एवं बैडमिंटन जूनियर सीनियर वर्ग के चारो हाउसों के बीच कराया गया। जिसमें क्रिकेट में ग्रीन हाउस, रस्साकसी में रेड हाउस, थ्रो बाल में ग्रीन हाउस विजेता रहा।

कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभागाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव ने किया सभी हाउस ने खेल मैदान में बेहतर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी,शिक्षा बरनवाल शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, नीलम श्रीवास्तव, माया शुक्ला, ज्योती, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी ‘पिंटू’, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, शिवांश उपाध्याय जी आदि मौजूद रहे।