Tuesday, May 7, 2024
धर्म

भक्ति के बिना मानव जीवन मे कल्याण संभव नही–महंत गिरिजेश महाराज

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) भक्ति के बिना मानव जीवन में कल्याण सम्भव नही विकास क्षेत्र कप्तानगंज नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस्ती के पोखरा बाजार स्थित श्रीराम जानकी हनुमान गढ़ी मन्दिर पोखरा सरकार आश्रम पर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीरामकथा एवं विवाह महोत्सव के चतुर्थ दिवस की पावन बेला में कथा वाचक महन्थ श्री गिरजेश दास जी महाराज पोखरा पीठाधीश्वर ने श्री रामकथा के महात्म का वर्णन किया।
और भगवान शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया । कहा कि भगवान शिव की बारात में ब्रम्हा जी विष्णु जी समेत सभी देवी देवता , सुर असुर शामिल थे। हर कोई शिव विवाह का साक्षी बनने को आतुर था। कथा के अंत में भगवान शिव पार्वती समेत भव्य झांकी निकाली गई । और विवाह के दौरान श्रोताओं द्वारा भगवान शिव व माता पार्वती के जयकारे लगाये गये ।
और बताया कि भक्ति के बिना मानव जीवन का कल्याण सम्भव नहीं है । मानव शरीर ईश्वर की कृपा से ही मिलता है । बिन सत्संग विवेक न होई
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई ॥
इसलिए यह तन पाने के बाद परमात्मा की भक्ति के बिना सुखमय भविष्य की कामना व्यर्थ है। श्री महाराज जी ने कहा कि भक्ति अध्यात्म का महत्वपूर्ण अंग है। देवर्षि नारद जी ने भक्ति के सम्बन्ध में 84 सूत्र बताये हैं। पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी 84 लाख योनियों का वर्णन किया है जीव कर्म के अनुसार इन योनियों से होकर गुजरता है । इस अवसर पर मुख्य यजमान अजय सिंह व उनकी धर्म पत्नी राजनीता सिंह स्वाती पूनम पाठक ममता सुधा तनु पूजा कौशल्या सुनीता विकास अवस्थी सुनील वाजपेई पप्पू विकाश अशोक शनि राम चरित्र पान्डेय विवेकानन्द सूर्य नाथ पाण्डेय राम अक्षयवर रमेशअनिल मिश्रा दुर्गा प्रसाद तिवारी गोपाल कृष्ण चन्द्र अश्वनी राहुल निषादआदि भक्तों ने कथा का रसपान किया । पूज्य श्री महाराज जी ने 17 दिसम्बर दिन रविवार को भव्य मेला व18 दिसम्बर दिन सोमवार को हवन भण्डारा जागरण का कार्यक्रम एवं कथा में समस्त क्षेत्रवासियों से पधारने का आग्रह किया है I