Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब

बस्ती । बुधवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कबीर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष सामईन फारूकी के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि संविधान निर्माण के साथ ही बाबा साहब ने दलित, पिछडे़ समाज को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ बी.के. मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, सरदार जगबीर सिंह, पं. चन्द्रबली मिश्र, बटुकनाथ शुक्ल आदि ने कहा कि तक समाज में विषमता, असमानता है बाबा साहब सदैव याद किये जायेंगे। बाबा साहब ने समाज के वंचित, गरीबों, दलितों को उनका अधिकार दिलाने के लिये आजीवन संघर्ष किया।
बाबा साहब को नमन् करने वालांें में छोटेलाल वर्मा, रामदल जोशी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, दीपक प्रेमी, पेशकार मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, विनय कुमार, अजमत अली सिद्दीकी, प्रदीप कुमार, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, लालजी पाण्डेय, नेबूलाल, गणेश प्रसाद, दीनानाथ यादव आदि शामिल रहे।