Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मतदाता सूची की समीक्षा कर लें पदाधिकारी- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया कि वे बूथ और सेक्टर कमेटी द्वारा मतदाता सूचियों को अपने स्तर पर निरीक्षण करा लें। यदि किसी का नाम छूट गया हो या किसी मृतक का नाम दर्ज हो गया है तो उसे सुधारने की दिशा में जुट जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। बूथ जीत गये तो निश्चित रूप से चुनाव जीत जायेंगे। कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतदाता सूची का निरीक्षण कर ले और जिनका नाम न हो उसे बढवाने के साथ ही जिनका नाम कटा हो उसे जोड़वा दें। कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाय। उन्होने बूथ कमेटियों की सघन समीक्षा किया।
सपा की मासिक बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, महासचिव मो. स्वाले, राजाराम यादव, मो. शाद सद्दू, रहमान सिद्दीकी, राहुल सोनकर, राम सिंह यादव, संजय गौतम, मो. उमर, प्रमोद यादव, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ अजय यादव, डा. वीरेन्द्र यादव, नन्दलाल यादव, गुलाम गौस, श्याम नरायन शुक्ल ‘कक्कू’ आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती पहली जरूरत है।
बैठक में मुख्य रूप से विजय विक्रम आर्य, रिन्टू यादव, बब्बन चौधरी, प्रेम जी यादव, छोटू मिश्र, कल्लू मोदनवाल, जयराज यादव, मो. अकरम, बलवन्त यादव, घनश्याम यादव, गुलाब सोनकर, देवनाथ यादव, अमित यादव, लालजीत चौधरी, प्रशान्त यादव, गौरीशंकर यादव, संजय कश्यप, कैलाशनाथ शुक्ल, दिलीप कुमार, चीनी चौधरी आदि शामिल रहे।