Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

एड्स दिवस पर चार्ट मेकिंग द्वारा दिया सन्देश-उप शिक्षा निदेशक

बस्ती। एड्स दिवस पर प्रतिभागियों ने चार्ट मेकिंग द्वारा दिया जागरूकता सन्देश यह जानकारी देते हुए उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि एड्स जैसी बीमारी से अब जन जागरूकता के चलते काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, फिर भी सावधानी और बचाव जरूरी है, वह डायट पर चल रहे जीवन कौशल प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे, कहा कि शिक्षक जो भी कार्य करते हैं उसके करने का कौशल प्रदान करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत प्रभावी होगा, प्रशिक्षण के दौरान विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए नोडल डॉ ऋचा शुक्ला, डॉ रविनाथ और कुलदीप सिंह ने प्रतिभागिगों को एड्स बीमारी के मिथक के बारे में बताया, राम गोपाल पाठक, अजीत सिंह, प्रताप ने अलग-अलग जीवन कौशल के बारे में बताया, एड्स दिवस चार्ट मेकिंग में निधि मिश्रा, सरिता त्रिपाठी, मारुत नन्दन, बबिता, अर्चना मिश्रा, निधि मिश्रा, हेमंत कुमार, रामेश्वर, नन्द किशोर, महेश कुमार विश्वकर्मा, तेजेन्द्र भारती, बंदना यादव, हरिजीत राज, श्रीधर पाल, विवेक कान्त पाण्डेय और उनकी टीम की सहभागिता रही।