Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यालय सोमवार से खोलने के निर्देश

बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 9 अप्रैल को जारी आदेश में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय तथा निजी विद्यालयों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल अर्थात सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का सभी बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं व समस्त कर्मचारियों को शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया है। अब अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उन विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कैसे कराया जाएगा जो विद्यालय बिना मन्यता के मानक विहीन किराये के मकान में छोटे छोटे कमरो में ठूस ठूस कर बच्चों को भरकर शिक्षा देते हैं। तीन से चार कमरों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन करते हैं। इस सन्दर्भ में कुछ लोगों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि संक्रमण का ज्यादा खतरा मानक विहीन बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों से है। इन विद्यालयों में संसाधन का अभाव होने के कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में सक्षम नहीं हैं। इस बावत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने के बाद टीम बनाकर बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को बन्द कराया जाएगा। पुनः विद्यालय खोलने पर मुकदमा दर्ज कराया तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।