Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मार्ग दुर्घटनाओं की घटना में हुई मौत के मामले में वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर पुलिस ने दो अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं की घटना में हुई मौत के मामले में वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी अवधेश कुमार चौधरी पुत्र हनुमान चौधरी ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 नवंबर को मैं अपने मामा रामदवन चौधरी निवासी मलिकपुरवा थाना पुरानी बस्ती के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोईलपुरा (छपिया) में शादी देखने जा रहे थे। अभी हम लोग नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसहवा के पास पहुँचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल में ठोकर दी। जिससे हमारे मामा रामदवन चौधरी गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर पर चढ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार पुत्र वासुदेव निवासी मंसूरपुरा थाना कोलारी जनपद धौलपुर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक अन्य मामले में नगर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया निषाद निवासी रविता पत्नी राम औतार ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 10अक्टूबर को हमारा बेटा राज मोहन साथियों के साथ मोटरसाइकिल से मेला देखने बस्ती जा रहा था। अभी वह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मोटरसाइकिल संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।