Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आपदा प्रबंधन ट्रेंनिग का प्रमाण पत्र स्काउट गाइड को मिला,चेहरा खिला

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन स्काउट गाइड टास्क फोर्स का विशेष प्रशिक्षण सीएमइटी संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए

कैप्टन प्रकाश चंद्रा ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का अभ्यास अपने जनपदों में अवश्य करते रहें, इससे निपुणता आयेगी।
प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त की तरफ से सभी जनपदों के जिलाधिकारीयों को शीघ्र ही पत्र द्वारा प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन वालंटियर की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी, सूची के अनुसार इनकी सेवाओं को जिला प्रशासन उपयोग कर आने वाले सम्भावित आपदा से जन धन की हानि को कम करने की रणनीति बनाई जा सकेगी।
डायरेक्टर एजुकेशन एंड ट्रेंनिग कैप्टन प्रकाश चंद्रा,कैप्टन उमेश मिश्रा, विभागाध्यक्ष एवं कोर्स इंचार्ज पंकज मिश्रा,केके त्रिपाठी इंट्रक्टर,एके उपाध्याय,आलोक सचान,वार्डेन आर के पाण्डेय,रवि कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
जनपदीय आई टी कोऑर्डिनेटर स्काउट बस्ती कुलदीप सिंह और जनपदीय आई टी कोऑर्डिनेटर गाइड सत्या पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत अपने जनपदों में जाकर,रेस्क्यू किट,क्राउड मैनेजमेंट,अग्नि शमन यंत्र के प्रयोग आदि का अभ्यास विद्यालयों में प्रशिक्षण के दौरान कराया जायेगा।
प्रशिक्षण का नेतृत्व डायरेक्टर एजुकेशन एंड ट्रेंनिग कैप्टन प्रकाश चंद्रा एवं सहयोग कैप्टन उमेश मिश्रा,विभागाध्यक्ष एवं कोर्स इंचार्ज पंकज मिश्रा,केके त्रिपाठी इंट्रक्टर,एके उपाध्याय,आलोक सचान,आर के पाण्डेय द्वारा मिला।
आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स टीम में लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय,डीओसी केशरी मिश्रा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल,गाइड सानिया अहमद,अमर चंद्र वर्मा,वीपी आनन्द,सतेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,राम कुमार निषाद,राजमन शर्मा,नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता,रीतिक सोनी,रीता सिंह,अनूप कुमार,दीपक अवस्थी,वैशाली मिश्रा,
मो.आरिफ,विपिन कुमार,संदीप प्रजापति, सुम्बुल खातुन,सायमा अहमद,सृष्टि गुप्ता, शिवानी गुप्ता,प्रिया निषाद,अलिना खातुन,रवि कुमार,आकाश भार्गव,विपिन कुमार,गरिमा वर्मा,सोमित मौर्य,रवि कुमार,लक्ष्मी,सन्दीप आदि मौजूद रहे।