Wednesday, July 3, 2024
साहित्य जगत

*राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच उ. प्र. का दीपावली विशेष कवि सम्मेलन संपन्न

राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 13 .11 .2023 सायं 4 बजे से आयोजित “दीपावली विशेष कवि सम्मेलन” का आनलाइन आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हो गया।
कवि सम्मेलन में कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में वरिष्ठ कवयित्री/साहित्यकार आ. डॉ. कमलेश मलिक जी, मुख्य अतिथि आ. डॉ. मधुबाला सिन्हा जी के साथ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मंच के संस्थापक आ. रामकुमार रसिक जी की गरिममय उपस्थिति रही।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ कवि देवी प्रसाद पाण्डेय जी द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ।
दीपावली विषयक अपनी विभिन्न साहित्यिक प्रस्तुति/कविता/गीत/ग़ज़ल भजनों आदि से कवि सम्मेलन को चार चांद लगाने में शामिल कवियों व कवयित्रियों में आ.ऋतु दीक्षित वाराणसी, डॉ मधुकर राव लारोकर “मधुर” नागपुर महाराष्ट्र, देवी प्रसाद पाण्डेय प्रयागराज, सुनीता श्रीवास्तव सुलतानपुर, महेन्द्र कुमार उन्नाव, भुलक्कड़ बनारसी, जयशंकर सिंह बनारस, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया “सुभाषिनी, प्रयागराज, एस. डी. पाण्डेय बहराइच, अभिषेक शुक्ला नीरज चित्रकूट, पवन सारस्वत बदायूं, डॉ शशि जायसवाल प्रयागराज, शिवनाथ सिंह “शिव” रायबरेली, निखिलेश मालवीय प्रयागराज, सच्चिदानंद तिवारी “शलभ” लखनऊ, डॉ. देवीदीन अविनाशी हमीरपुर, जगदीश कौर प्रयागराज, एड. सुनील श्रीवास्तव “बेचारा” अमेठी , सुधीर श्रीवास्तव गोंडा उत्तर प्रदेश, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सीतापुर उत्तर प्रदेश, डॉ. मधुबाला सिन्हा वाराणसी (मु0 अ0), डॉ. कमलेश मलिक सोनीपत (का0 अ0) की विशेष भूमिका रही।
मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक सुधीर श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न उक्त सम्मेलन को सफल बनाने में इकाई संरक्षक शैलेन्द्र कुमार अंबष्ट,अध्यक्ष इंजी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव “प्रणय”, मंत्री जगदीश कौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी, उप मंत्री डॉ देवी दीन अविनाशी, संगठन मंत्री ऋतु दीक्षित की प्रभावी भूमिका रही।
कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन वरिष्ठ व्यंग्यकार भुलक्कड़ बनारसी और युवा कवयित्री जगदीश कौर के द्वारा बहुत ही रोचक अंदाज में किया गया।
अंत में दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा की बधाइयां शुभकामनाओं के बीच अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव *प्रणय* जी ने सभी अतिथि और कवियों व कवयित्रियों का आभार धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।