Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जीवीएम कान्वेंट बच्चों ने मनाई दीपावली

बस्ती। दीपक का त्यौहार दीपावली जी.वी.एम कान्वेंट स्कूल में बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर कार्ड बनाओं,दिया सजाव,एवं रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी के बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर एवं चॉकलेट बाटकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कक्षा में प्रथम से चतुर्थ के बच्चों ने कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में बड़े ही आकर्षक कार्ड बनाएं कक्षा 5 से कक्षा 8 के बच्चों ने दिया सजाओं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और दीपों को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया कक्षा 6 से 12 के बच्चों ने रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और बड़ी ही आकर्षक रंगोलिया बनाई इन सभी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने किया। इस अवसर पर श्री संतोष सिंह जी ने बच्चों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं इस त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं पटाखे न जलाने का वचन लिया उन्होंने कहा कि अधिक पटाखे चलाने एवं आतिशबाजी करने से हमारा वातावरण प्रदूषित होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में फिरदौस,मिस्बा,यशस्वीश्रद्धा,सारा,राजश्री,प्रियांशी,आर्य,वंशिका,नैतिक,कार्तिक,मानसी,रितिका,अंशिका,वैष्णवी,खुशी,स्निग्धा,स्नेहा,रिशिता,यशी,अवंतिका,हर्ष,अनुकृति,अनुकृति,राजश्री,जाह्नवी,दिव्या,अच्युत,सिमरन,सौम्या,श्रेया,यशिका,दिव्यांशी,अविका,ज्योति,वर्तिका,यशराज,प्रत्यूष आदि रहे ।
इस.अवसर.पर.राकेश,राजेश,वंदना,रिचा,नम्र,प्रिंस,तिलकराम,निगहत,ममता,अनीता,दिव्या, अनन्या,चंद्रभान,मे राज,निधि,पुनीत,तुलिका,नीलम,शीतल,
विजय समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।