Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

भारतीय रेलवे में सेवानिवृत्त सम्मान समारोह” का हुआ भव्य आयोजन

बिलासपुर छत्तीसगढ़:: जीवन में सदा संघर्ष रहता है , संघर्ष के बिना जीवन का यथार्थ से अवगत हो पाना असंभव प्रतीत होता है । मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज में ही रहकर अपने जीवन यापन करता है। हर व्यक्ति का एक उद्देश्य होता है उस उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए एवं समाज को नई दिशा और नई आयाम तक उठाने में अपनी भूमिका निर्धारित करता है। इसी परिपेक्ष्य में श्री बी. वेणुगोपाल राव एवं एम. रामाकृष्णा (सीनियर टेक्नीशियन) भारतीय रेलवे से शानदार 34 वर्ष 9 माह 21 दिन की सेवा कर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत वातानुकूलित (सामान्य) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को कार्य मुक्त हुए। इस अवसर पर सभी विभागीय बंधुओं के द्वारा पुष्प हार से अतिथियों एवं दोनों सेवा निवृत्त होने वाले अग्रज का किया। वेणुगोपाल ने कहा की जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं उन उतार चढ़ाव का व्याख्यान सेवा निवृत्ति समारोह के अवसर पर अपनी अभिव्यक्ति दी। आगे उन्होंने कहा की हमें समाज , देश के विकास पर जोर देना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं पर मन भेद नहीं होना चाहिए और संकल्पित होना चाहिए कार्य के प्रति निष्ठावान बने। एम.रामाकृष्णा ने अपने उद्बोधन में कहा की सेवानिवृत्ति का दिन प्रत्येक कर्मचारी के लिए निश्चित है और उसे नियत तिथि पर सेवा निवृत्त होना होता है। मैं सभी सहकर्मियों से अपील करता हूंँ की वह एक जुटता का परिचायक बनें रहे, जिससे प्रत्येक कार्य सुगमता से संपन्न हो सकें। हम अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ करें यही हमारी सफलता है । इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश बाबू ने बी. वेणुगोपाल राव एवं एम. रामाकृष्णा के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। मजदूर कांग्रेस यूनियन के मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा की वातानुकूलित केवल यह मेरे लिए विभाग ही नहीं बल्कि एक परिवार की भांति है , सभी साथियों को इस वृहद सम्मान समारोह के लिए हार्दिक बधाई देता हूंँ। मजदूर कांग्रेस यूनियन शाखा दो के सचिव डी. डी. महेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों का उल्लेख किया और सराहना की । देवेन्द्र कुमार साहू ने वेणुगोपाल राव के द्वारा किए गए असंभव कार्य को भी संभव करने की सहज ही क्षमता रखने वाले को आदर्श माना। भुपेंद्र कुमार (वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत वातानुकूलित) ने दोनों के साथ काम किए हुए अनुभव को साझा कर उनके कार्यों की सराहना किया। सभी ने दोनों के उज्जवल भविष्य के साथ स्वास्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना की।
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत वातानुकूलित के द्वारा चार दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर बी. वेणु गोपाल राव एवं एम रामाकृष्णा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वातानुकूलित परिवार के अधिकारीगण, कर्मचारी गण , सेवा निवृत्त वरिष्ठ कर्मचारी गण , एवं पारिवारिक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम रतन “राधे-राधे” एवं एस. पी. सिंह के द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया । कार्यक्रम का समापन खुशनुमा माहौल में राम रतन “राधे राधे” के द्वारा आभार प्रकट कर किया गया।