Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान

गौर बस्ती(अखिलेश यादव) गौर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोढ़वा में गांव की समस्या गांव का समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल के मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार खरे रहे मुख्य अतिथि के नेतृत्व में गांव की समस्या सुनी गई समस्या का निदान संबंधित विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय लोढ़वा के प्रांगण में किया गया चौपाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन सहित अन्य बिंदु पर भी चर्चा किया गया बाल पुष्टाहार एंव पोषाहार विभाग की साखियां द्वारा गांव के लोगों को स्टाल लगाकर पोषक तत्वों के बारे में जागरूक किया गया वही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्रशान कराया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अवधेश कुमार ग्राम प्रधान सोनू यादव पंचायत सहायक रिकी शुक्ला कार्यक्रम संचालक हजारी प्रसाद प्रधान महेश,प्रधान जितेंद्र,सफाई कर्मचारी फूलचंद चौधरी बजरंगी लाल एवं ग्राम वासी शिवकमल,शिवजीत श्यामसुंदर ,विक्रम प्रसाद,प्रदीप,सुनील,प्रवेश,रामज्ञान रामअवतार,शिवनाथ,शंकर दयाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।