Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीराम लीला में धनुषयज्ञ महामहोत्सव का आयोजन हुआ

बस्ती। सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव चतुर्थ वर्ष के पर आयोजित मंचन का आज तृतीय दिवस है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रदीप पाण्डेय, चार्ल्स, एंजलीना, स्तुति मिश्रा, साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल, संतोष उपाध्याय, राजकुमार शुक्ल, दिलीप पाण्डेय, बृजेश मिश्र, अभिषेक सिंह उपस्थित होकर मंच पर प्रभु श्री राम की दिव्य झांकी का अर्चन किये तत्पश्चात बाल कलाकारों ने मंचन प्रारम्भ किया। आज राजा जनक के सभा मे
धनुषयज्ञ महामहोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें वीर रस के ओजस्वी संवादों ने त्रेता की अनुभूति करा दिया। रावण वाणासुर संवाद के प्रसंग के साथ साथ सीता स्वयंम्बर में सजे दरबार की शोभा देखते ही बनती थी कार्यक्रम के इस भाग का मंचन सेन्ट जोसेफ स्कूल-बस्ती द्वारा किया गया। इसके उपरांत
सीता स्वयंबर में खंडित प्रभु शिव के धनुष पर आक्रोशित परशुराम लक्ष्मण संवाद ने समूचे प्रांगण में ऊष्मा का संचार कर दिया। प्रभु श्रीराम जी की दिव्यता का भान होते ही परशुराम जी आशीष देकर प्रस्थान किये। मंगलगीतों के बीच बारात का अयोध्या से प्रस्थान हुआ। इस प्रसंग की प्रस्तुति उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, बस्ती के बाल कलाकारों द्वारा किया गया।
विवाह के मांगलिक गीतों ने समूचे श्रद्धालु दर्शकों की मानो सुधि को ही हर लिया आज उपस्थित जान श्री सीताराम विवाह को अपने मानस पर अंकित कर लेना चाहता था रामकलेवा के साथ सीता जी की विदाई ने सभी की आंखें और भाव सजल कर दिए।
-जागरण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा इस भाव प्रवण प्रस्तुति का मंचन किया गया। कल 29 अक्टूबर को
श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी, कैकेयी मंथरा संवाद, राम वन गमन जी तैयारी
-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती की छात्राओं द्वारा व
तमसा निवास, केवट संवाद, भारद्वाज जी व वाल्मीकि जी से भेंट, चित्रकूट निवास
-इंडियन पब्लिक स्कूल- बस्ती द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।