Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर समर्थन पत्र लिखवाएगा शिक्षक संघ-संजय द्विवेदी

– मौलाना आजाद इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रत्येक विद्यालय इकाई से समर्थन पत्र लिखवाया जाएगा जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। 21 अक्तूबर व नवम्बर को सभी विद्यालयों के गेट पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक इकाइयों/ विद्यालयों की गेट पर एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और एनपीएस गो बैक का नारा लगाकर वीडियो फोटो वायरल किया जाएगा। प्रदर्शन का कार्यक्रम सभी शिक्षक -शिक्षणेत्तर कर्मचारी व प्रधानाचार्य को साथ लेकर गेट पर विद्यालय बंद होने के उपरांत किया जाएगा। प्रदर्शन करते समय विद्यालय की नाम पट्टिका बैक ग्राउंड में जरूर दिखाई दे। प्रांतीय, मंडलीय व जनपदीय पदाधिकारी अपने-अपने जनपद में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।
जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर संभव संघर्ष कर रहा है, जिसके क्रम में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के द्वारा किए गए आह्वान को एतदद्वारा स्वीकार करते हुए हड़ताल में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिबद्ध है। हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय इकाई से हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र लिए जाने का निर्णय लिया गया है। पूरित सहमति पत्र दिनांक 22, 23 नवम्बर 2023 को लखनऊ में आयोजित धरने पर साथ लेकर जाना होगा।
बैठक में मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, विंध्याचल सिंह, श्याम करण भारती, जितेंद्र कुमार, अफजल अहमद, महेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया, पुनीत त्रिपाठी, जयहिंद, तारकेश्वर सिंह, गोपाल जी सिंह, राजेश मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।