Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

BJP नेता वैभव चतुर्वेदी ने कबड्डी एवं शतरंज प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, ब्लूमिंग बड्स में आयोजित हुए कार्यक्रम

संतकबीर नगर : जिले के प्रतिशत शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया में कबड्डी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वैभव चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इसके बाद उन्होने विशिष्ट अतिथि प्रभा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद त्रिपाठी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस दौरान भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुवे उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने कबड्डी और शंतरंज प्रतियोगिता में उत्साह से प्रतिभाग किया। वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए खेलकूद व साहित्यिक प्रतियोगिता का बड़ा महत्व है। उन्हें कुशल खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास करते रहना तथा आत्म नियंत्रण का होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, लगन और परिश्रम खिलाड़ी को महान और प्रतिभाशाली बनाता है। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि एक खिलाड़ी को कई चीजे सीखता है। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डीसी पांडेय ने मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किय। कबड्डी सीनियर वर्ग में ब्लूमिंग बड्स स्कूल गीडा सहजनवा ब्रांच के बच्चों ने 22 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच खलीलाबाद के बच्चों को पराजित किया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया के बच्चों ने क्रमशः 10 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच एवम 03 पॉइंट से ब्लूमिंग बड्स गीडा ब्रांच को पराजित कर दूसरे स्थान पर रहा अंत में जूनियर वर्ग कबड्डी में भी ब्लूमिंग बड्स गीडा ब्रांच 5 पॉइंट से विजई रहे। शतरंज प्रतियोगिता में ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद के छात्र अनुज एवम छात्रा कुo बरखा प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लूमिंग बड्स मेन ब्रांच खलीलाबाद छात्र अमन प्रताप , सत्यम गुप्ता ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लूमिंग बड्स सहजनवा गोरखपुर कक्षा 9वी के छात्र श्री राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।