Tuesday, May 21, 2024
उत्तर प्रदेश

प्री रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का चयन

गाजियाबाद।आज दिनांक 21 नवंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्री रिपब्लिक डे परेड 2021 हेतु चयन के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक डॉ वीरेंद्र सिंह जी के निर्देशन में किया गया, जिसमें लगभग 15 महाविद्यालयों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने एक दूसरे से बढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक विश्वविद्यालय से कुल 7 बालिकाओं और 7 बालकों का चयन होना है और एक महाविद्यालय से अधिकतम एक बालक और एक बालिका का चयन कर सकते हैं। दौड़, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रक्रिया से गुजर कर चयन किया गया। एन.एस.एस. क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से आये अधिकारी श्री राजेश तिवारी जी ने बड़ी निष्पक्षता के साथ चयन किया। इस कार्य में सहयोग किया डॉ वीरेंद्र सिंह और श्री करतार सिंह जी ने।
एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ महाविद्यालय के 4 बच्चों – निशा सिंह, शिवम शर्मा, आतिफ और प्रेरणा के साथ इस शिविर में उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी की देखरेख में सभी बच्चों ने अच्छे से तैयारी की और शिविर में शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से निशा सिंह को 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक डॉ बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में 10 दिवसीय शिविर के लिए चयनित किया गया है। निशा सिंह को सभी शिक्षकों की तरफ से बधाई और अगले शिविर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।