Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश प्रारंभ

-सूर्या ग्रुप के शिक्षकों ने संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए दी बधाई

संतकबीरनगर:- स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशी भरी खबर है क्योंकि जिले के सूर्या ग्रुप द्वारा जनपद वासियों को एक बड़ी सौगात दी है सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की मान्यता मिलने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर देखने को मिले सूर्या ग्रुप के शिक्षकों द्वारा बड़ी सफलता मिलने पर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी को फूलमाला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी है। आपको बता दे की सूर्या ग्रुप द्वारा जहां सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में डी फार्मा के लिए प्रवेश चल रहा है तो वही आज से सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है स्वास्थ्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं संस्थान पर पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। संस्थान में जहां जीएनएम में डायरेक्ट प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है बीएससी नर्सिंग में काउंसलिंग के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी संस्थान आगे बढ़ चुका है सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में जहां डी फार्मा के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है वही आज सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग को लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी इच्छुक छात्र छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। वही संस्थान की सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों ने विद्यालय के डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को बधाई दी है।