Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार जख्मी

तबरेज आलम बनकटी,बस्तीः बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सिकराबरगाह चौराहे के नजदीक रविवार को दोपहर एक बजे अचानक सड़क पार कर रहे नीलगाय को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस मामले में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने हादसे के बाद निजी वाहन से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा ले गए।

कार चालक मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पडियापार गांव निवासी सरवन कुमार पुत्र मोतीलाल के रूप में हुई। वह भैसा चौराहे से कार द्वारा तेल लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया। किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ।