Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति का जारूकता अभियान शुरू

तबरेज आलम बनकटी बस्ती: विकास क्षेत्र बनकटी मे 14 अक्टूबर 2023 को सम्मेलन आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी विकास क्षेत्र बनकटी जनपद बस्ती में शासन के मंशा के अनुरूप शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति की रैली को हरी झंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार पूर्व प्रधान संघ व वर्तमान ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी समाज सेवी व चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला पीजी कॉलेज मथौली बनकटी के प्रबंधक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया मिशन शक्ति की रैली घर-घर जाकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के बारे में विस्तार से बताया तथा शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर1090 वूमेन पावर लाइन 181महिला हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन108 एंबुलेंस सेवा112 पुलिस सहायता 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जानकारी लोगों को दी । विद्यालय के लगातार अनुपस्थित बालक और बालिकाओं के अभिभावकों से बात कर उन्हें नियमित स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया इस अवसर पर विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता फ्लैश कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया इस मौके पर अनुपम मिश्रा कमलेश्वर प्रसाद विनोद कुमार विनय शंकर पांडे ऋषभ कुमार बालेंद्र सुनीता यादव सुनीता चौधरी विनय कुमार शर्मा मीरा मालती अमरावती आशा प्रबंध समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे ।