Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए गांव-गांव किया संपर्क -डॉक्टर श्रेया

बनकटी/बस्ती। मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल डॉक्टर श्रेया के साथ बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल बीडीओ कुदरहा जयप्रकाश सीडीपीओ कृष्णेन्द्र यादव प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुर्रहीम ने जागरूकता अभियान के तहत मदरसा हक्कुल इस्लाम लालगंज में छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाल कर घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया और 3 मार्च को सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का शपथ दिलाया। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बस्ती जिले की नोडल डॉक्टर श्रेया ने महादेवा विधानसभा के मदरसा हक्कुल इस्लाम से मतदाता जागरूक रैली निकाला और घर घर जाकर मतदाताओं से 3 मार्च को सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया डॉक्टर श्रेया ने कहां की जिस तरीके से साल में एक बार हम ईद होली दीपावली जैसे पर्व की तैयारी करते हैं उसी तरह 5 साल में एक बार मतदान के महापर्व पर पूरी तैयारी के साथ शत प्रतिशत मतदान कर अपने बूथ पर सभी मतदाताओं का वोट अवश्य दिलवाए। यही असर है कि जो सरकार हमारे लिए योजनाएं बनाती हैं उनको बनाना हैं। गांव में दूध बेच रहे ग्वाल महेश यादव को माला पहनाया और दूध बेचने वाले घरों पर 3 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपील किया। मदरसे के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन दीया की 3 मार्च का पहला काम सबसे पहले करो मतदान। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी डॉक्टर श्रेया ने मदरसा हक्कुल इस्लाम लालगंज पर 6 माह के बच्चे का अन्नप्राशन के साथ-साथ एक महिला की गोदभराई रश्म किया और कहा कि गर्भवती माताओं और नवजात शिशु को कुपोषण से बचने के लिए समय-समय पर जांच करा कर उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नवजात शिशु को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाएं समय-समय पर बच्चों का वजन कराएं यदि कोई कुपोषित बच्चा मिलता है तो को एनआरसी केंद्र भेजें ।इस अवसर पर मुख्य सेविका रंजना श्रीवास्तव, आगनबाडी सरला चौधरी, मनोरमा, पुष्पा देवी, एडीओ आईएसबी अवधेश मौलाना शकील मौलाना यासीन ग्राम प्रधान बबलू सीडीपीओ कृषि यंत्र यादव श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्य करती प्रेमलता मिश्रा पुष्पा देवी पुष्पा सोनी सीलम सरला तारा देवी लक्ष्मी शर्मा सहित तमाम आगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहें।