Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जीवन ज्योति सामुदाय प्रबन्धित चार दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण केंद्र बोकनार का हुआ उद्घाटन

तबरेज आलम बनकटी बस्ती: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित जीवन ज्योति प्रेरणा महिला संकुल समिति द्वारा स्थापित, जीवन ज्योति समुदाय प्रबंधित चार दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण केंद्र बोकनार बनकटी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह द्वारा किया गया। महिलाओं के सिद्धांतों को अपनाकर समाज का नेतृत्व करते हुए समाज में फैली कई समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं, बशर्ते नि:स्वार्थ भावना हो। हमें अपने गांव, मोहल्लों को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने होंगे।

जिसमे ट्रिफ संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।जिला परियोजना प्रबंधक (उपयुक्त स्वतह रोजगार) राजेश कुमार झा ने बताया कि आजीविका मिशन में संस्थागत विकास व क्षमतावर्धन मिशन का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा व विषय है।जिसके अंतर्गत समय-समय पर स्व-सहायता समूह-सदस्यों को अलग-अलग मॉड्यूल जैसे बैंक, लिंकेज, आजीविका गतिविधि, समूह अवधारणा व प्रबंधन, फेडरेशन अवधारणा व प्रबंधन, उपसमितियों का गठन, दायित्व व प्रबंधन आदि विषयों के आवासीय, गैर-आवासीय प्रशिक्षण निरंतर चलाए जाते है। इसके पहले आवासीय प्रशिक्षणों के लिए किराए से भवनों को लिया जाता था। इसलिए जिले में शासकीय भवन में आजीविका मिशन कार्यालय विकास क्षेत्र बनकटी के ग्राम पंचायत बोकानार में आजीविका प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। जिसकी क्षमता सदस्यों के आवास, रहने के लिए कक्ष, क्लास रूम, सामुदायिक संगठन का कार्यालय, रसोई सहित अन्य है।
इस कार्यक्रम में जिला इकाई से जिला प्रबंधक दिव्याकांत यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, ग्राम विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार पान्डेय, राहुल कुमार, कपिलदेव यादव, रंजन, सुमन, सरिता, आरती, निशा, मधु, गीत, शेखर आनंद, लौव टाटा, प्रशांत कुमार, विशाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहे हैं।

तबरेज आलम बनकटी बस्ती: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित जीवन ज्योति प्रेरणा महिला संकुल समिति द्वारा स्थापित, जीवन ज्योति समुदाय प्रबंधित चार दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण केंद्र बोकनार बनकटी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह द्वारा किया गया। महिलाओं के सिद्धांतों को अपनाकर समाज का नेतृत्व करते हुए समाज में फैली कई समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं, बशर्ते नि:स्वार्थ भावना हो। हमें अपने गांव, मोहल्लों को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने होंगे।

जिसमे ट्रिफ संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।जिला परियोजना प्रबंधक (उपयुक्त स्वतह रोजगार) राजेश कुमार झा ने बताया कि आजीविका मिशन में संस्थागत विकास व क्षमतावर्धन मिशन का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा व विषय है।जिसके अंतर्गत समय-समय पर स्व-सहायता समूह-सदस्यों को अलग-अलग मॉड्यूल जैसे बैंक, लिंकेज, आजीविका गतिविधि, समूह अवधारणा व प्रबंधन, फेडरेशन अवधारणा व प्रबंधन, उपसमितियों का गठन, दायित्व व प्रबंधन आदि विषयों के आवासीय, गैर-आवासीय प्रशिक्षण निरंतर चलाए जाते है। इसके पहले आवासीय प्रशिक्षणों के लिए किराए से भवनों को लिया जाता था। इसलिए जिले में शासकीय भवन में आजीविका मिशन कार्यालय विकास क्षेत्र बनकटी के ग्राम पंचायत बोकानार में आजीविका प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। जिसकी क्षमता सदस्यों के आवास, रहने के लिए कक्ष, क्लास रूम, सामुदायिक संगठन का कार्यालय, रसोई सहित अन्य है।
इस कार्यक्रम में जिला इकाई से जिला प्रबंधक दिव्याकांत यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, ग्राम विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार पान्डेय, राहुल कुमार, कपिलदेव यादव, रंजन, सुमन, सरिता, आरती, निशा, मधु, गीत, शेखर आनंद, लौव टाटा, प्रशांत कुमार, विशाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहे हैं।