Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मेहदावल विधानसभा पहुंची समाजवादी की साइकिल यात्रा

-पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडे के नेतृत्व में जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी साइकिल यात्रा का किया जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर:- देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा आज खलीलाबाद विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर मेहदावल विधानसभा के लिए रवाना हुई खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे के साथ सपा नेताओं ने समाजवादी साइकिल यात्रा को मेहदावल विधानसभा में लेकर पहुंचे तो मेहदावल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ सपा नेता जय राम पांडे के नेतृत्व में जगह-जगह समाजवादी साइकिल यात्रा का सपा नेताओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का जयराम पांडे के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मेहदावल विधानसभा के विभिन्न गांव में पहुंची समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा ने जन-जन तक समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम किया। आपको बता दे की समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी की रथ यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए संत कबीर नगर जिले में पहुंची है खलीलाबाद विधानसभा में पहुंचने के बाद आज समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा मेहदावल विधानसभा में पहुंची लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ खलीलाबाद सदस्य पूर्व विधायक जय, जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम, सपा नेता केडी यादव, सहित सपा नेताओं का काफिला मेहदावल विधानसभा पहुंचा तो मेहदावल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडे के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में युवा बेरोजगार है किसान परेशान है लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं केंद्र और यूपी सरकार अपने सभी मुद्दों पर फेल है जिसको लेकर साइकिल यात्रा निकाल नीतियों को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा का जनता का अपार समर्थन मिल रहा है लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं इससे साबित हो रहा कि अबकी बार जानता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। साइकिल यात्रा के दौरान जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी, सपा नेता सुनील सिंह सपा नेता केडी यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, सेमरियावां प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,सहित सभी सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।