Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

चालान डिलीट के नाम पर अवैध बसूली को लेकर आनंद राजपाल ने ज्ञापन सौपा

बस्ती, 16 सितम्बर। व्यापारी नेता एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चालान डिलिट करने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को तत्काल रोकने की मांग किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि दिसम्बर 2017 से दिसम्बर 2021 तक के ई चालानों को मुख्यमंत्री ने माफ करते हुये इसे चालान पोर्टल से डिलिट करने का आदेश जारी किया गया है।

यहां तक कि कोर्ट में लम्बित मामले भी समाप्त कर दिये गये हैं। इसकी पूरे प्रदेश में सराहना हुई। लेकिन यातायात पुलिस और आरटीओ ने इन चालानों को डिलिट नही किया जो अब इनकी अतिरिक्त आमदनी का जरिया बन गये हैं। सम्बन्धित व्यक्ति को मोबाइल नम्बरों पर फोन करके बुलाया जा रहा है और चालान डिलिट करने के नाम पर वसूली की जा रही है। जबकि आप द्वारा सभी प्रकार के चालानों को पोर्टल से डिलिट करने का रूपष्ट आदेश जारी किया गया है। बस्ती जनपद में ऐसे तमाम मामले व्यापार मंडल के सज्ञान में आये हैं। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से आनंद राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल, अयोध्या प्रसाद साहू, सुनील कुमार गुप्ता, सतीश सोनकर, अदालत प्रसाद, हर्षित अग्रवाल, अशोक निगम आदि मौजूद रहे।