शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने गुरुजनों को किया सम्मानित
बस्ती। 5 सितंबर 2023 महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस जिसे हम शिक्षक दिवस के रूप में भी मानते हैं कंपोजिट पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय सुरती हटा पांडे बाजार बस्ती पर स्कूल के बच्चों अध्यापकों के साथ केक काटकर उत्साह पूर्वक मनाया गया।
कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशरफ अली पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय के श्री राजकुमार प्रजापति श्री सुशील कुमार चौधरी श्री भरत लाल आदि गुरुजनों को क्लब के संरक्षक श्री अशोक कुमार अग्रवाल रोटेरियन कौशल कुमार पांडे रोटेरियन श्याम घर सोनी रोटेरियन विमल कुमार तुलस्यान रोटेरियन आकांक्षा अगरवाल द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर सचिव एल के पांडे ने कहा कि गुरु का हमारे जीवन को बनाने एवं समाज में एक स्थान देकर स्थापित करने में अमूल्य योगदान है सम्मानित गुरुजनों का सम्मान करने का अवसर क्लब को प्राप्त हुआ इसके लिए क्लब गुरुजनों को बार-बार प्रणाम करता है