Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में स्काउट गाइड को सीपीआर की जानकारी महत्वपूर्ण-कैप्टन उमेश मिश्रा

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन स्काउट गाइड टास्क फोर्स का विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के दूसरे दिन सीएमइटी के परिसर में भूकंप, सीपीआर आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी कैप्टन उमेश मिश्रा,पंकज मिश्रा,मुनीन्द्र कुमार आदि के द्वारा जानकारी दी गई।
आई टी को-ऑर्डिनेटर स्काउट कुलदीप सिंह और आई टी को-ऑर्डिनेटर गाइड सत्या पाण्डेय ने बताया कि जनपद में होने वाले विद्यालयों के प्रशिक्षण,डीएलएड और बीएड इंट्रोड्क्टरी प्रशिक्षण के दौरान भी आपदा प्रबंधन के सम्बंध में प्रारंभिक जानकारी दी जायेगी।
सायं काल में ग्रेंड कैम्प फायर में मुख्य अतिथि कैप्टन उमेश मिश्रा ने स्काउट गाइड द्वारा समय समय सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को सराहा।
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल,जिला संगठन कमिश्नर गाइड सानिया अहमद,केसरी मिश्रा,अनूप कुमार,स्काउट मास्टर अमरचंद्र वर्मा,स्काउट मास्टर वीपी आनन्द,स्काउट मास्टर सतेन्द्र चतुर्वेदी आदि शामिल हैं।