Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रवृत्ति, फीस भरपाई समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मेधा ने शुरू किया सम्पर्क अभियान

बस्ती । रविवार को मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने प्रदेश के लगभग 20 लाख छात्रों जो शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति से वंचित है की मांगों को पूरा कराने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सम्पर्क अभियान शुरू किया। यह अभियान मेधा महानायक पूर्व आईएएस लक्ष्मीकान्त शुक्ल की पुण्य तिथि 29 अगस्त तक चलेगा। इसी दिन प्रेस क्लब सभागार में संगोष्ठी एवं अन्य आयोजन किये गये है।
मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने अधिवक्ताओं, छात्रों, अभिभावकों से सम्पर्क के दौरान कहा कि यदि वे न चेते तो एक-एक कर छात्रवृत्ति एवं छात्रों को मिलने वाली शैक्षणिक सुविधायें समाप्त हो जायेगी। यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर फैसले ले रही हैै।
6 सूत्रीय प्रमुख मांगों में सभी गरीब निर्धन परिवार के वंचित छात्र-छात्राओं को फीस भरपाई, वजीफे का अधिकार देने, आय सीमा समान किये जाने, सेमेस्टरवार फीस भरपाई और वजीफे की सुविधा उपलब्ध कराये जाने, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में निःशुल्क किये जाने आदि की मांग शामिल है।
सम्पर्क अभियान के दौरान दीनदयाल तिवारी के साथ मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’ प्रतीक मिश्र, रूद्र आदर्श पाण्डेय, अकित यादव, राहुल तिवारी, अंकित उपाध्याय , उमेश गुप्ता, उज्जवल त्रिपाठी, किशन कुमार, दीपांशु जायसवाल, विपुल पासवान, घनश्याम पासवान, शौर्य गुप्ता, लालचंद भट्ट आदि शामिल रहे।