Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या ग्रुप के सभी संस्थानों में निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फहराया तिरंगा

संतकबीरनगर:- आज पूरे देश में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले के सूर्या ग्रुप में भी अपने दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी संस्थानों पर पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। वही सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय ने अपनी माता चंद्रवती देवी के साथ निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने तिरंगा फहराते हुए झंडे को सलामी दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को भारत की एकता और अखंडता को बरकरार करने की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हुए तिरंगा फहराया। सबसे पहले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला तामेश्वर नाथ धाम में स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय तामेश्वर नाथ में पहुंचकर डॉक्टर उदय ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी इस दौरान महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए डॉक्टर उदय ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पंडित अखंड प्रताप चतुर्वेदी कॉलेज कॉलेज घोरही में ध्वज रोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। डुमरी में स्थित पंडित अखंड प्रताप चतुर्वेदी महाविद्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए डॉ उदय ने लोगो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद, जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद, सूर्या ग्रुप आफ एजुकेशनल मीरगंज और और बस्ती जिले के मुंडेरवा में स्थित पूर्वांचल डिग्री कॉलेज पर पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने झंडा फहराते हुए 77 वां स्वतंत्रता दिवस मानते हुए देश की आजादी में कुर्बान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, रविनेश श्रीवास्तव, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, शरद त्रिपाठी, ममता पाण्डेय सहित सभी संस्थानों के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।